- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस के कम हो रहे प्रभाव के साथ ही अब फिल्मों की रिलीज डेट भी सामने आने लगी हैं। इस साल कई फिल्में रिलीज होने वाली है। अब करण जौहर की आगामी फिल्म शेरशाह की भी रिलीज डेट सामने आ गई है। करण जौहर ने खुद ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म शेरशाह 2 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) की अनकही कहानी बड़े पर्दे पर बताई जाने के लिए तैयार है। इस फिल्म को विष्णु वर्धन ने डायरेक्ट किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की फिल्म 83, अमिताभ बच्चन की झुंड और अक्षय कुमार अतरंगी रे तथा बेल बॉटम जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट घोषित हो चुकी है।