Rajasthan News: 26 साल पुराना केस बना सलमान खान के लिए सिरदर्द, बिश्नोई गैंग से खतरे की आशंका

Preeti Sharma | Wednesday, 09 Apr 2025 09:22:24 AM
Rajasthan News: 26 year old case becomes a headache for Salman Khan, fear of danger from Bishnoi gang

जयपुर | एंटरटेनमेंट डेस्क
बॉलीवुड स्टार सलमान खान एक बार फिर चर्चाओं में हैं, और इस बार वजह है 26 साल पुराना काला हिरण शिकार मामला। जोधपुर में शूटिंग के दौरान हुए इस केस की परछाई आज भी उनके सिर पर मंडरा रही है। हाल ही में बिश्नोई गैंग की ओर से मिली धमकियों के बाद सलमान की सुरक्षा को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया गया है।

सलमान को क्यों मिल रही हैं धमकियां?

दरअसल, बिश्नोई समुदाय में काले हिरण को देवता तुल्य माना जाता है। 1998 में जोधपुर में हम साथ साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान पर हिरण के शिकार का आरोप लगा था। इस केस में उनके साथ तब्बू, सैफ अली खान, नीलम और सोनाली बेंद्रे भी फंसे थे। हालांकि ज्यादातर कलाकार बरी हो चुके हैं, लेकिन सलमान का केस अब भी राजस्थान हाईकोर्ट में लंबित है।

लॉरेंस बिश्नोई का नाम फिर चर्चा में

हाल में बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे बिश्नोई गैंग का नाम आया है, जिससे सलमान के लिए खतरे की घंटी और तेज हो गई है। पुलिस ने सलमान को Z+ सुरक्षा दे दी है, और उनके मूवमेंट पर खास निगरानी रखी जा रही है।

अब आगे क्या?

राजस्थान हाईकोर्ट में केस की सुनवाई चल रही है। वहीं दूसरी ओर, सलमान की सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू को ध्यान में रखकर योजना बना रही हैं।



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.