Ramayan: नितेश तिवारी की 'रामायण' से कटा इस अभिनेत्री का पत्ता, अब ये हीरोइन आएगी नजर

Shivkishore | Tuesday, 04 Mar 2025 03:06:30 PM
Ramayan: This actress is out of Nitesh Tiwari's 'Ramayana', now this heroine will be seen

इंटरनेट डेस्क। रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ का हर किसी को इंतजार है। ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल हैं की यह फिल्म रिलीज कब होने जा रही है। ऐसे में फिल्म से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट आई थी कि ‘सेक्रेड गेम्स’ में कुकू का किरदार निभाने वालीं एर्क्ट्रेस कुब्रा सैत ने सूर्पणखा के किरदार के लिए ऑडिशन दिया है। 

कुब्रा सैत ने बताया कि उन्होंने ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें इस रोल के लिए सिलेक्ट नहीं किया गया है। कुब्रा ने एक इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मेरी नाक की वजह से मैं सूर्पणखा के किरदार के लिए परफेक्ट थी। मैं इसके लिए एकदम सही फिट होती, लेकिन उन्होंने मुझे कास्ट ही नहीं किया। 

वहीं फिल्म की स्टार कास्ट इंदिरा कृष्णन ने कुछ समय पहले एक यूट्यूब चौनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह इस फिल्म में भगवान राम की मां कौशल्या का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने ये भी कन्फर्म किया था कि रणबीर कपूर, भगवान राम, साई पल्लवी, माता सीता और यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे। 

pc- newstrack.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.