Rocketry : मोबाइल ऐप 'सिनेडब्स’ की मदद से अपनी पसंद की भाषा में देख सकेंगे आर माधवन की फिल्म

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Jun 2022 02:51:53 PM
Rocketry : With the help of mobile app 'Cinedbs', you will be able to watch R Madhavan's film 'Rocketry' in the language of your choice.

मुंबई |  स्मार्टफोन ऐप सिनेडब्स के निर्माताओं ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अभिनेता आर माधवन को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। इस समझौते के तहत माधवन की आगामी फिल्म “रॉकेटरी : द नम्बी इफ़ेक्ट” एक जुलाई से सिनेमाघरों के साथ-साथ ऐप पर भी अंग्रेजी, हिदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। “रॉकेटरी : द नम्बी इफ़ेक्ट” भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व वैज्ञानिक नम्बी नारायण के जीवन पर आधारित है, जिन्हें जासूसी के झूठे आरोपों में फंसाया गया था।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सिनेडब्स के जरिये उपयोगकर्ता स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर न सिर्फ “रॉकेटरी : द नम्बी इफ़ेक्ट” देख सकते हैं, बल्कि उन्हें ऐप पर अपनी पसंद की भाषा में फिल्म के संवाद सुनने का विकल्प भी मिलेगा। माधवन ने कहा कि वह सिनेडब्स से जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि इस ऐप की मदद से फिल्म को “किसी भी थिएटर में अपनी पंसद की भाषा में देखा जा सकता है।”

उन्होंने कहा, “ऐसा संभव था कि विभिन्न शहरों में रह रहे अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग फिल्म देखने से वंचित रह जाते। लेकिन अब सिनेडब्स के माध्यम से देश के किसी भी हिस्से के लोग अपनी पसंद की भाषा में फिल्म देख सकेंगे।”माधवन ने कहा, “मैं सिनेडब्स का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं, जो फिल्म देखने के अनुभव में क्रांति लाएगा और सिने जगत में भाषा की बाधा को तोड़ने का काम करेगा।” “रॉकेटरी : द नम्बी इफ़ेक्ट” निर्देशक के तौर पर माधवन की पहली फिल्म है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.