- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म आदिपुरुष को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह लंकेश यानी रावण का किरदार निभाने वाले हैं। इसमें बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की लंबाई स्पेशल इफेक्ट्स के माध्यम से 8 से 9 फुट तक बढ़ाई जाएगी।
हालांकि वह इस महीने से आदिपुरुष फिल्म की शूटिंग नहीं करेंगे। वह पत्नी करीना कपूर का ध्यान रखने के लिए पैटरनिटी लीव पर चले गए हैं। बताया जा रहा है कि वह मार्च के आखिरी सप्ताह में आदिपुरुष की टीम के साथ जुड़ेंगे।
फिल्ममेकर ओम राउत ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सैफ पैटरनिटी लीव पर हैं और मार्च में वह फिल्म की शूटिंग करेंगे। फिल्ममेकर ओम राउत ने बताया कि सैफ अली खान और प्रभास द्वारा इस फिल्म के लिए 3-4 महीने से तैयारियां की जा रही है। सैफ अली खान स्टारर ये फिल्म इस साल अगस्त तक रिलीज हो सकती है। फिल्म की शूटिंग इस माह प्रारम्भ होगी।