- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज तांडव के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं, जो इसी महीने रिलीज होने वाली है। राजनीति और सस्पेंस से भरी वेब सीरीज तांडव का ट्रेलर पहले ही ट्रेंड कर चुका है। इसी बीच सैफ अली खान ने एक साक्षात्कार में अपने फिल्मी करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि मैंने अपने फिल्मी करियर में काफी मेहनत की है, लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब मैं मानसिक रूप से परेशान रहता था। इस दौरान उन्होंने खुद को एक खाई में जाता महसूस करने लगे थे।
सैफ अली खान बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं। अभिनय के दम पर ही उन्होंने बॉलीवुड में विशेष जगह बनाई है। सैफ अली अपनी मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष के कारण भी चर्चा में बने हुए हैं। वह इस फिल्म में वह लंकेश का किरदार निभाने जा रहे हैं।