Saif Ali Khan पर हुआ चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में चल रहा है इलाज

Hanuman | Thursday, 16 Jan 2025 08:35:07 AM
Saif Ali Khan was attacked with a knife, is being treated at Lilavati Hospital

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लेकर सुबह-सुबह बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि इस अभिनेता पर चाकू से हमला हुआ है। खबरों के अनुसार, शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बना चुके सैफ अली खान के ऊपर यह हमला तब हुआ, जब उनके बांद्रा वाले घर में चोरी हो रही थी। सैफ अली खान पर हमले की ये घटना आज तडक़े करीब 2:30 बजे हुई। इस दौरान सैफ अली खान अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने घर में सो रहे थे।

खबरों के अनुसार, आज तडक़े चोर सैफ अली खान के घर में घुस आए थे। इस दौरान सैफ अली खान ने जबचोरी का विरोध किया तो चोरों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से हुए इस हमले में बॉलीवुड का ये स्टार अभिनेता घायल हो गया।

अभी उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं। खबरों के अनुसार, बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सैफ अली खान के घर पर अभी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। 

PC: indiatvnews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.