बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन की आने वाली फिल्म'बवाल’उनके करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी। वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म'बवाल’की शूटिग में व्यस्त हैं।

इस फिल्म की शूटिग इस समय वारसॉ, पोलैंड में हो रही है। बताया जा रहा है कि'बवाल’वरुण की अब तक की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्मों में से एक होगी।

'बवाल’की शूटिग में प्रतिदिन की 2.5 करोड़ रुपए खर्च हो रहे है।फिल्म के एक्शन डायरेक्टर और स्टंटमैन जर्मनी शहर के हैं फिल्म'बवाल’को नितेश तिवारी निर्दशित कर रहे हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में वरुण के साथ-साथ जाह्नवी कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी।