- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। ऐतिहासिक वीर गाथा पर आधारित हिंदी फिल्म छावा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिलेगा। विक्की कौशल की फिल्म छावा ने शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छावा को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस संबंध में कहा कि फिल्म छावा को टैक्स फ्री करने का निर्णय छत्तीसगढ़ की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोडऩे और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम एवं शौर्य की भावना जागृत करने के उद्देश्य से लिया गया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने 13वें दिन (रात 11 बजे तक) 21.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 400 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब पहुंच चुकी है। फिल्म का कुल कलेक्शन 394.59 करोड़ रुपए हो गया है।
PC: nayaindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें