- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कल जन्मदिन था। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर, 1965 को इंदौर में हुआ है। सलमान खान ने अपने 55वें जन्मदिन पर आगामी फिल्म राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई को लेकर जानकारी दी है।
इस दौरान सलमान खान ने बताया कि ये फिल्म अब कब रिलीज हो सकती है। बॉलीवुड के दबंग ने कहा कि अगर सिनेमाघरों में दर्शकों के आने के लिए परिस्थितियां सही रहीं तो उनकी ये फिल्म साल 2021 में ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज की जा सकती है।
प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी ये फिल्म इसी साल 22 मई को बड़ेे पर्दे पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण ऐसा नहीं हो सका है। अभी तक इस फिल्म की रिलीज तारीख तय नहीं हो पाई है। इस संबंध में जब सलमान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा तो यहीं है कि अब यह फिल्म 2021 में ईद के मौके पर रिलीज हो।