सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 119 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 25,955 तक पहुंच गयी। दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल और इसके आसपास के ग्योंगिगी प्रांत में साथ-साथ विदेश से आने वाले लोगों के कारण पिछले तीन दिनों में इस वायरस के दैनिक मामले 1०० से अधिक दर्ज किये गये हैं। देश में दर्ज किये गये नये मामलों में 2० सोल तथा 65 ग्योंगिकी प्रांत के लोग हैं। वहीं विदेशों से आने वाले लोगों में 25 लोग संक्रमित हैं और संक्रमितों की संख्या 3663 हो गयी है।
देश में पिछले 24 घंटों में इस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। द. कोरिया में कोविड-19 से अब तक 457 लोगों की मृत्यु हुयी है। देश में कोरोना मृत्यु दर 1.76 फीसदी है। कोरोना से संक्रमित 36 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुSी दे दी गयी है। इसके साथ कोरोना से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 23,9०5 हो गयी है। देश में कोविड-19 रिकवरी रेट 92.1० फीसदी है। दक्षिण कोरिया में तीन जनवरी से अभी तक 25.5० से अधिक लोगों का कोरोना की जांच हुई है, जिनमें से 25,०5,546 के नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। वहीं 2०,763 सैंपलों की जांच की जा रही है। (एजेंसी)