- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अफगानिस्तान में बम विस्फोट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कुनार प्रांत में एक अफगान कमांडर सहित पांच पुलिसकर्मियों की घात लगाकर हत्या कर दी गई। जलालाबाद में एक बम विस्फोट में तीन नागरिक घायल हो गए। इन घटनाओं की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
इस बीच रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अफगान सैनिकों ने 18 तालिबानी आतंकियों को मार गिराया है। पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना कुनार प्रांत के छापा दारा जिले में हुई। यहां पर पुलिस के वाहन पर हमला किया गया। इसके अलावा नानगहर प्रांत के जलालाबाद में तीन नागरिक बम विस्फोट में घायल हो गए।
अफगानिस्तान में हिंसा की वारदातें ऐसे समय में हो रही हैं, जब कतर की राजधानी दोहा में अफगान सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता चल रही है।