Canada: मार्क कार्नी बने कनाडा के नए प्रधानमंत्री, जस्टिन ट्रूडो की ली हैं जगह, संभाल चुके हैं कई महत्वपूर्ण पद

Shivkishore | Monday, 10 Mar 2025 11:37:42 AM
Canada: Mark Carney becomes the new Prime Minister of Canada, has replaced Justin Trudeau, has held many important positions

इंटरनेट डेस्क। कनाडा को उसका नया प्रधानमंत्री मिल गया है, जी हां मार्क कार्नी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। बता दें कि कार्नी बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर रह चुके है। उन्होंने जस्टिन ट्रूडो की जगह ली है। 59 वर्षीय कार्नी को 85.9 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं।

कौन हैं मार्क कार्नी?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो करनॉर्थवेस्ट टेरिटरीज कनाडा में जन्मे मार्क कार्नी का बचपन एडमंटन में बीता। उन्होंने अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री हासिल की  हैं फिर 1995 में अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की। साल 2008 में उन्हें बैंक ऑफ कनाडा का गवर्नर नियुक्त किया गया। साल 2010 में दुनिया की मशहूर मैगजीन ने उन्हें विश्व के 25 सबसे प्रभावशाली नेताओं में एक बताया। इसके अलावा साल 2012 में यूरोमनी मैगजीन ने उन्हें सेंट्रल बैंक गवर्नर ऑफ द ईयर घोषित किया।

संभाल चुके हैं कई अहम जिम्मेदारी
हाल ही में उन्हें संयुक्त राष्ट्र के जलवायु कार्रवाई और  वित्त पर विशेष दूत जैसे महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं। वो ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट में ट्रांजिशन इन्वेस्टिंग के पद पर भी रह चुके हैं। उन्हें 2012 में ही तत्कालीन प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने वित्त मंत्री बनने का मौका दिया था, लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं हुए।

pc- parbhat khabar



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.