- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पंगा लेने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अब अपनी कुर्सी छोडऩी पड़ सकती है। खबरों की मानें तो लिबरल पार्टी के भीतर असंतोष और अंदरूनी कलह बढऩे के कारण आज जस्टिन ट्रूडो अपनी कुर्सी छोड़ सकते हैं।
खबरों के अनुसार, पार्टी के सदस्यों की तरफ से बनाए जा रहे दबाव के कारण जस्टिन ट्रूडो पीएम पद से इस्तीफा देने का मन बना चुके हैं। खबरों के अनुसार, राष्ट्रीय लिबरल पार्टी के संसदीय दल की बैठक होने से पहले ट्रूडो के इस्तीफे का ऐलान हो सकता है।
आपको बता दें कि जस्टिन ट्रूडो साल 2015 में पहली बार चुनाव जीत कर कनाडा के पीएम बने थे। इसके बाद 2019 और 2021 में उनके नेतृत्व में लिबरल पार्टी को जीत मिली थी। हालांकि अब स्थिति बदल चुकी है। मौजूदा स्थिति में जनमत सर्वेक्षणों के मुताबिक, जस्टिन ट्रूडो अपने मुख्य प्रतिद्वंदी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पॉइलीवर से 20 पॉइंट से पिछड़ रहे हैं।
PC: businesstoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें