- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद से कई देशों को झटका दिया है। उन्हीं में एक कनाडा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर इस देश को बड़ा झटका दिया है। कनाड़ा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अब इस संबंध में बड़ा बयान दिया है।
खबरों के अनुसार, ट्रूडो ने भावुक होते हुए अब बोल दिया कि ट्रंप कनाडा की इकोनॉमी को बर्बाद करना चाहते हैं ताकि वो कनाडा को अमेरिका में मिला सकें। कनाडा के प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी आखिरी मीडिया ब्रीफिंग में ट्रूडो के इस दौरान आंखों से आंसू निकल आए।
जनवरी में अपने इस्तीफे का ऐलान करने वाले जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर से कनाडाई लोगों को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने इस दौरान ये भी बोल दिया कि मैंने सुनिश्चित किया है कि इस कार्यालय में हर दिन मैं कनाडाई लोगों को सबसे पहले रखूं। पीएम के तौर पर आखिरी मीडिया ब्रीफिंग के दौरान ट्रूडो ने जोशीला भाषण देते हुए कनाडाई लोगों के बीच एकता पर जोर दिया है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें