इंटरनेट डेस्क। दुनिया में कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। इस वायरस के कारण दुनिया में अभी तक 20 लाख 73 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र की ओर से जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में अब तक नौ करोड़ 68 लाख 29 हजार 359 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि अभी तक पांच करोड़ 33 लाख 30 हजार 393 लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीतने में सफल हुए हैं। वहीं इस महामारी के कारण दुनिया में 20 लाख 73 हजार 938 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव अभी तक अमेरिका को झेलना पड़ा है। इस देश में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2.44 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। जबकि यहां पर करीब चार लाख से अधिक मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। भारत में भी कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा एक करोड़ छह लाख के पार पहुंच चुका है।