भारत के तीन दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंची डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्शन, पीएम मोदी के साथ किया राष्ट्रपति भवन का दौरा, कहा - भारत डेनमार्क का बहुत करीबी पार्टनर

Samachar Jagat | Saturday, 09 Oct 2021 10:41:15 AM
Denmark's PM Mette Frederiksen reached New Delhi on a three-day visit to India, visited Rashtrapati Bhavan with PM Modi, said - India is a very close partner of Denmark

इंटरनेशनल डेस्क। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्शन भारत के तीन दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंची हैं। इस दौरान आज शनिवार को डेनमार्क की पीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति भवन का दौरा किया। इस दौरान डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।

 

PM Modi receives visiting Danish counterpart Frederiksen at Rashtrapati Bhavan

Read @ANI Story | https://t.co/GYJABXnMjc#IndiaDenmark pic.twitter.com/6Cpt50rcyG

— ANI Digital (@ani_digital) October 9, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम भारत को एक बहुत करीबी पार्टनर मानते हैं। मैं इस यात्रा को डेनमार्क-भारत द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक मील के पत्थर के रूप में देखती हूं। 

 

Last year I & PM Modi signed & agree on a green strategic partnership. We see an ambitious Indian govt to take great responsibility when it comes to green transition in India and rest of the world: Denmark PM Mette Frederiksen in Delhi pic.twitter.com/QB33fVwJhj

— ANI (@ANI) October 9, 2021

डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्शन ने इसके बाद नई दिल्ली में राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि पिछले साल मैंने और पीएम मोदी ने हरित रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए और सहमति व्यक्त की। जब भारत और बाकी दुनिया में हरित संक्रमण की बात आती है तो हम एक महत्वाकांक्षी भारतीय सरकार को बड़ी जिम्मेदारी लेते हुए देखते हैं। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.