Donald Trump ने अब इस बड़ी कंपनी को दे डाली हैे चेतावनी, कहा- ये केवल एपल तक सीमित नहीं...

Hanuman | Saturday, 24 May 2025 03:34:00 PM
Donald Trump has now warned this big company, saying- this is not limited to Apple only...

इंटरनेट डेस्क। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका राष्ट्रपति बनने के बाद से ही किसी न किसी कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। वह टैरिफ के कारण विशेष रूप चर्चा में आए हैं। इसी बीच आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल के बाद डोनाल्ड ट्रंप अब सैमसंग को चेतावनी दी है। खबरों के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब बोल दिया कि अगर ये कंपनियां अपने स्मार्टफोन अमेरिका में निर्माण नहीं करती हैं, तो उन्हें 25 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) का सामना करना पड़ेगा। 

खबरों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ये बात कही है। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि ये केवल एपल तक सीमित नहीं है। सैमसंग और जो भी कंपनी अमेरिका में फोन बेचती है, उन सभी पर यह लागू होगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से ये भी बोल दिया कि अगर वे अमेरिका में फैक्ट्री लगाते हैं तो कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने एपल के सीईओ टिम कुक को पहले ही बोल दिया था कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन यहीं बनने चाहिए, भारत या किसी और देश में नहीं। डोनाल्ड ट्रंप ने अब इन कंपनियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। 

PC:  jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.