Donald Trump इस कानून को लाने की अब कर रहे हैं तैयार, लागू हुआ तो दुनिया भर में मच जाएगी हलचल 

Hanuman | Thursday, 27 Feb 2025 01:15:55 PM
Donald Trump is now preparing to bring this law, if implemented it will create a stir all over the world

इंटरनेट डेस्क। डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से कई बड़े फैसले ले चुके हैं। अब वह अवैध प्रवासियों को देश से बाहर करने में जुटे हैं। इसी के तहत अमेरिका से  भारत, ब्राजील, अल सल्वाडोर, मेक्सिको समेत कई देशों के हजारों लोगों को वापस भेजा जा चुका है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अब अब एक 227 साल पुराना एक ऐसा कानून लाने की तैयार की जा रही है, जिससे हर गैर-अमेरिकी के बाहर होने का खतरा मंडरा जाएगा। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए ये कानून लाना आसान नहीं होगा। इसे अदालत में चुनौती देने की भी बातें भी होने लगी हैं। अगर अमेरिका में ये कानून लागू हो जाता है तो दुनिया भर में बड़ी हलचल मचेगी। 

आपको बता दें कि एलियन एनिमीज ऐक्ट, 1798 के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति को वॉरटाइम शक्तियां मिलती हैं। इसके तहत वह राष्ट्रहित के नाम पर किसी भी गैर-अमेरिकी मूल के नागरिक को देश से बाहर कर सकते हैं। अब खबरें आ रही हैं कि वॉरटाइम कानून को सामान्य परिस्थितियों में अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लागू करना चाहते हैं। 

लागू होने से पहले ही विवाद में आया कानून
हालांकि ये कानून अमेरिका में लागू होने से पहले ही विवाद में आ गया है। इसे चुनौती देने की तैयारी भी होने लगी है। अब आगामी समय ही बताएग कि अमेरिका में ये कानून लागू होगा या नहीं। अब ये कानून अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लागू करवाने में सफल हो जाते हैं तो दुनिया के कई देशों के लोगों पर इसका प्रभाव पड़ेगा।

PC:  dobetter.esade.edu



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.