- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। म्यांमार और थाईलैंड में आज भीषण भूकंप ने बड़ी तबाही मच दी है। खबरों के अनुसार, रिक्टर स्केल पर आज आए 7.7 तीव्रता वाले इस भूकंप के कारण अभी तक करीब 100 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है।
इस भूंकप के कारण यहां पर बड़ी संख्या में इमारतें जमींदोज हो गईं। म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप के झटके भारत के कुछ हिस्सों तक महसूस किए गए। इस भूकंप के कारण म्यांमार और थाईलैंड में लोगों में दशहत फैल गई। खबरों के अनुसार, म्यांमार के मंडाले के पास स भूकंप का केंद्र था। इस भूकंप के कारण थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी ऊंची इमारतें नाव की तरह हिलती दिखी।
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने भूकंप को लेकर बताया कि आज आया भूकंप उथला था, जिसकी गहराई मात्र 10 किलोमीटर (छह मील) थी। बताया जा रहा है कि भूकंप के कारण ऊंची इमारतों में स्थित स्विमिंग पूलों से पानी बाहर छलक आया। भूकंप आने के बाद लोग इधर-उधर भागते नजर आए। इस भूकंप के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढऩे की संभावना है।
PC: moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें