ऑस्ट्रेलिया में ओमिक्रॉन से हुई पहली मौत

Samachar Jagat | Monday, 27 Dec 2021 11:13:17 AM
First death from Omicron in Australia

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना महामारी के नये स्वरूप ओमिक्रॉन से पहली मौत होने की पुष्टि हुई है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

यहां के न्यू साउथ वेल्स हेल्थ ने सोमवार को ट्वीट  कर कहा, ''पश्चिम सिडनी में करीब 80 साल के एक बुजुर्ग की वेस्टमीड हॉस्पिटल में मौत हुई है। वह उत्तरी पैरामेटा के वृद्धाश्रम यूनाइटिग लिलियन वेल्स में रहते थे। यह ऑस्ट्रेलिया में ओमिक्रॉन से हुई पहली मौत है।’’

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुजुर्ग को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे, लेकिन वह बढती उम्र संबंधी कुछ परेशानियों से पीड़ति थे।

न्यू साउथ वेल्स में सोमवार को कोरोना से कुल तीन मौतें हुई हैं। यहां टीकाकरण की दर काफी अधिक है। यहां 16 साल या उससे अधिक उम्र के 90  फीसदी से ज्यादा की आबादी ने कोरोना रोधी वैक्सीन के दो डोज लगा चुकी हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.