G20 summit 2022: पीएम मोदी ने वैश्विक नेताओं को भारत की संस्कृति से जुड़े तोहफे दिए 

Samachar Jagat | Saturday, 19 Nov 2022 09:08:05 AM
G20 summit 2022: PM Modi gave gifts related to India's culture to global leaders

इंटरनेट डेस्क। तोहफा देने का सिलसिला आज का नहीं है ये प्रचलन सदियों पुराना है और इसे हम भी निभाते आ रहे है। चाहे आप हो और चाहे कोई और हो सब एक दूसरे को तोहफे देते ही है। ऐसा ही जी20 समिट में देखने को मिला। यहां भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने समकक्ष दूसरे देश के नेताओं को तोहफे दिए।

जानकारी के अनुसार पीएम ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को समेटे हुए  गुजरात और हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक कलाकृतियों वाले तोहफे दिए इन लोगों को दिए। बताया जा रहा है की पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को कांगड़ा मिनिएचर पेंटिंग दी, तो ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को गुजरात का हाथ से बना माता नी पछेड़ी दिया।

साथ ही फ्रांस, जर्मनी और सिंगापुर के नेताओं को कच्छ में बने हुए सुलेमानी कटोरे दिए। साथ ही इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी को एक दुपट्टा तोहफे में दिया।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.