वाशिगटन। अमेरिका के अलस्का में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये।
अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण केंद्र के अनुसार सोमवार को 21:43बजे महसूस किये गये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.० मापी गयी।
सर्वेक्षण केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 25.1 किलोमीटर नीचे तथा 54.3991 उत्तरी अक्षांश और 159.6545 डिग्री पश्चिमी देशांतर में स्थित था। (एजेंसी)