- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब मुनीर पर तीखा हमला बोला है। इमरान खान ने अब जेल में उन्हें आतंकवादियों से भी बदतर स्थिति में रखने का आरोप लगाया है।
उन्होंने ये भी बोल दिया कि अगर जेल में उनके साथ कुछ भी होता है तो इसके लिए पूरी जिम्मेदारी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की होगी। पाकिस्तान के क्रिकेट में विश्व चैम्पियन टीम के कप्तान रहे इमरान खान ने कहा कि हाल के दिनों में जेल में मेरे साथ किया जाने वाला बर्ताव और भी कठोर हो गया है। इसी प्रकार का हाल मेरी पत्नी बुशरा बीबी का भी है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि हमारे सभी मौलिक और कानूनी अधिकार छीन लिए गए हैं। खबरों के अनुसार, इमरान ने एक हत्या के दोषी सैन्य अधिकारी को जेल में वीआईपी सुविधाएं मिलने का भी दावा कर दिया है। जबकि उन्हें लगातार प्रताडि़त किया जा रहा है।
इमरान खान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से बोल दी है ये बात
इमरान खान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से बोल दिया कि अगर जेल में मेरे साथ कुछ होता है तो पार्टी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आसिम मुनीर को जवाबदेह ठहराया जाए। पाकिस्तान के दिग्गज नेता इमरान खान ने पत्नी बुशरा बीबी को निशाना बनाकर उनपर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने आसिम मुनीर पर निजी बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें