Israel-Iran tension: बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर कर दिया है ये चौंकाने वाला दावा

Hanuman | Monday, 16 Jun 2025 08:26:37 AM
Israel-Iran tension: Benjamin Netanyahu has made this shocking claim about Donald Trump

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। दोनों ही पक्षों की ओर से कई हमले एक-दूसरे खिलाफ किए जा चुके हैं। इसी बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है। 

खबरों के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अब बोल दिया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के नंबर एक दुश्मन हैं। उन्होंने ये भी दावा कर दिया है कि ईरान डोनाल्ड ट्रंप को मारने के लिए काम कर रहा है। 

शुक्रवार से ही ईरान के साथ जारी खूनी संघर्ष के बीच नेतन्याहू ने बोल दिया कि वो उन्हें मारना चाहते हैं। वह दुश्मन नंबर एक हैं। उन्होंने कहा कि वह एक निर्णायक नेता हैं। उन्होंने समझौते का वो रास्ता कभी नहीं अपनाया, जो दूसरे अपना रहे हैं। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के साथ जारी संघर्ष के बीच ये भी बोल दिया कि वह भी ईरान के निशाने पर हैं। उन्होंने ईरान के परमाणु हथियार के खिलाफ जंग में खुद को ट्रंप का जूनियर पार्टनर भी करार दिया है। 

दोनों ही पक्षों की ओर से किए गए हैं हमले
आपको बता देें कि इजरायल की ओर से ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के तहत ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य ढांचे को निशाना बनाया गया। इसके बाद भी ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल पर जोरदार हमले किए। इसके बाद इजरायल ने ईरान पर फिर से हमले किए। वहीं इजरायल की ओर से ईरान की राजधानी को तबाह करने की चेतावनी भी दी थी। 

PC: indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.