बगावत पर उतरी Israeli army, नेतन्याहू सरकार ने दे डाली है ये चेतावनी

Hanuman | Wednesday, 16 Apr 2025 03:26:15 PM
Israeli army is on the verge of rebellion, Netanyahu government has given this warning

इंटरनेट डेस्क। इजरायल का हमास के साथ लम्बे समय से संघर्ष चल रहा है। इस संघर्ष में दोनों की पक्षों के बड़ी संख्या में लोग अपनी जा गंवा चुके हैं। गाजा में खून-खराबे के बीच इजरायली सेना की ओर से एक चौंकाने वाली खबर आई है। खबर ये है कि यहां की सेना अपनी ही नेतन्याहू सरकार के खिलाफ बगावत पर उतर आई है।

गाजा में लड़ रहे सैनिक छह महीने से जारी खून-खराबे और बंधकों की घर वापसी में हो रही देरी को लेकर अब इजरायल की नामी गोलानी ब्रिगेड ने खुला पत्र जारी कर सरकार के खिलाफ बगावत के संकेत दे दिए हैं। इस पत्र के माध्यम से सेना ने बोल दिया कि अब इस युद्ध को खत्म करो और अपने लोगों को घर वापस लाओ।

इसके जवाब में नेतन्याहू सरकार ने अपने ही सेना को चेतावनी दे डाली है। सरकार ने अब बोल दिया कि पत्र लिखकर युद्ध रोकने की धमकी देने और सरकार को सलाह के लिए सैनिकों को नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता है। आपको बता दें कि इजरायली एयरफोस पायलट, मिलिट्री डॉक्टर, नौसेना और आर्मर्ड कोर के सैकड़ों अधिकारी भी ऐसे ही पत्रों पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। 

PC: ddnews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.