पेरिस। फ्रांस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के गुरुवार को कोरोना वायरस के 41622 नए मामले सामने आए।
नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 999०43 पहुंच गयी है। इस बीच 165 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढèकर 3421० हो गयी है।
फ्रांस में 1०166 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से 1627 की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बीच फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने चेतावनी देते हुए कहा है कि देश में आने वाले सप्ताह में महामारी से हालात और कठिन हो सकते हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि अगर स्थिति और बिगड़ती है तो देश में कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। (एजेंसी)