अब भारत-पाक जंग को लेकर Donald Trump ने कर दिया है ये दावा

Hanuman | Saturday, 19 Jul 2025 03:47:57 PM
Now Donald Trump has made this claim regarding India-Pakistan war

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने का दावा कर चुके हैं। अब उन्होंने भारत-पाकिस्तान जंग को लेकर एक नया दावा किया है।

खबरों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-पाक जंग को लेकर कहा कि हमने कई युद्ध रोके और ये कोई मामूली युद्ध नहीं थे, भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बहुत गंभीर हो चुके थे, विमान मार गिराए जा रहे थे, मुझे लगता है कि करीब पांच लड़ाकू विमान गिरा दिए गए थे। दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने अब कहा कि एक नई किस्म की जंग जैसी स्थिति बन गई थी, जैसा कि अमेरिका ने ईरान के साथ किया था। 

आपको बता दें कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमले किए थे। इसमें बड़ी संख्या में आतंकी ढेर हुए थे। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से भी हमले किए गए थे, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने इन हमलों को विफल कर दिया था।

PC: hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.