इंटरनेट डेस्क। दुनिया में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे लेकर एक चेतावनी जारी की है। डब्ल्यूएचओ ने दुनिया भर के देशों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि उन्हें ऐसी परस्थितियों के लिए भी तैयार रहना चाहिए जिसमें ये कोरोना वायरस का संक्रमण कभी खत्म ही न हो।

तो ऐसे भी शरीर में प्रवेश कर सकता है कोरोना वायरस, वैज्ञानिकों ने कही ये बात
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यहां तक बोल दिया कि हो सकता है कि कोरोना वायरस कभी समाप्त ही ना हो और दुनिया को इसके साथ ही जीने की आदत डालनी पड़े। डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन मामलों के निदेशक माइकल रयान ने बुधवार को इस प्रकार की बात कही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस हमारे बीच इस प्रकार के एक वायरस में बदल सकता है, जो दूसरों से हटकर हो और संभव है कि ये कभी समाप्त ही ना हो।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच ही ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने दी ये अनुमति, जानकर रह जाएंगे हैरान
गौरलतब है कि दुनिया में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 44 लाख के पास पहुंच चुकी है। जबकि यह वायरस अभी तक लगभग तीन लाख लोगों की जान ले चुका है।