Philippines : ताल ज्वालामुखी के सक्रिय होने की आशंका के बीच जारी की गयी चेतावनी

Samachar Jagat | Saturday, 26 Mar 2022 12:44:50 PM
Philippines: Warning issued amid fears of active Taal volcano

मनीला: लिपींस के ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान केंद्र ने देश के सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक '' ताल ’’ ज्वालामुखी क्षेत्र में बढ रही भूगर्भीय हलचल को देखते हुए लोगों से इस इलाके से दूर रहने और इस क्षेत्र के ऊपर से हवाई उड़ानों को रोकने की चेतावनी शनिवार को जारी की।इस ज्वालामुखीय क्षेत्र में धरती के भीतर बढ़े रही हलचल को देखते हुए और ज्वालामुखी के मुंह से उठते गैस के गुब्बार तथा स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 22 मिनट पर महसूस किये गये भूकंप के झटकों के कारण बढे  खतरे के मद्देनजर केंद्र ने ज्वालामुखी को लेकर चेतावनी का स्तर 05 से बढ़ाकर 03 कर दिया।

केंद्र की ओर से चेतावनी जारी की गयी कि बतनगास प्रांत स्थित इस ज्वालामुखी के मुख्य क्रेटर से मैग्मा निकलने के बाद लगातार कई और धमाके हो सकते हैं इसलिए लोग इस इलाके से दूर रहे और इस क्षेत्र के ऊपर से हवाई उड़ाने भी न हो। गौरतलब है कि फिलिपींस के सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक ताल ज्वालामुखी इससे पहले जनवरी 2020 में विस्फोट हुआ था और इस दौरान प्रांत में कई मार्ग, घर और खेत पूरी तरह से बरबाद हो गये थे और तीन लाख 80 हजार लोगों को विस्थापित किया गया था। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.