PM Modi को मिला अब ये विदेश पुरस्कार, अब पहुंच चुके हैं कनाडा

Hanuman | Tuesday, 17 Jun 2025 09:07:14 AM
PM Modi has now received a foreign award and has now reached Canada

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार विदेशी पुरस्कार मिला है। उन्हें अब साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स की ओर से सर्वाेच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। पीएम मोदी ने इस सम्मान को 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान बताया है।

वहीं पीएम मोदी ने भी साइप्रस की फस्र्ट लेडी फिलिपा करसेरा को उपहार दिया है। उन्होंने फिलिपा करसेरा को सिल्वर क्लच पर्स गिफ्ट किया है। आंध्र प्रदेश की पारंपरिक कारीगरी से बने इस पर्स को रिपोसे तकनीक से बनाया गया है। वहीं पीएम मोदी ने राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स को भी कश्मीरी रेशमी कालीन भेंट की है।

वहीं भारतीय प्रधानमंत्री जी7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा पहुंच चुके हैं। ये सम्मेलन कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में आयोजित हो रहा है। हालांकि मोदी के कनाडा पहुंचने से पहले कैलगरी में सैकड़ों खालिस्तानी चरमपंथियों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। वह खालिस्तान समर्थक झंडे लहराते हुए सडक़ों पर उतरे। 

PC:  thehindu
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.