Russia-Ukraine War: जंग के बीच वोलोडिमिर जेलेंस्की को आया गुस्सा, अब उठा लिया है ये बड़ा कदम

Samachar Jagat | Saturday, 31 Aug 2024 12:52:12 PM
Russia-Ukraine War: Volodymyr Zelensky got angry amidst the war, now he has taken this big step

इंटरेनट डेस्क। रूस के साथ जारी जंग के बीच यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने गुस्से में एक बड़ा कदम उठाया है। खबरों के अनुसार, यूक्रेन का एक एफ16 एयरक्राफ्ट क्रैश होने पर वोलोडिमिर जेलेंस्की को गुस्सा आ गया है और उन्होंने इस पर बड़ा एक्शन लेते हुए एयरफोर्स के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मायकोला ओलेशुक को बर्खास्त कर दिया। 

खबरों के अनुसार, वायुसेना प्रमुख पर एक्शन लेने को लेकर जेलेंस्की बयान भी दिया है। यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस संबंध में बोल दिया कि मैंने वायु सेना कमांडर को बदलने का फैसला किया है। 

गौरतलब है कि रूस के साथ गोलाबारी के दौरान ही एफ16 क्रैश होने के बाद ये बड़ा कदम उठाया गया है। हालांकि, अभी तक एफ16 के क्रैश होने के कारण की जानकारी नहीं मिली है। अमेरिकी मीडिया की मानें तो शुरुआती जांच में मिले संकेत के हिसाब से पैट्रियट मिसाइल बैटरी की मदद से गोलीबारी के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है। 

PC: indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.