इंटरनेट डेस्क। ब्रिटेन में एक नए किस्म का कोरोना वायरस अब बड़ी परेशानी का कारण बनता जा रहा है। इस कारण इस देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बड़ा निर्णय लेते हुए देश में लॉकडाउन लागू कर दिया है। लॉकडाउन आज रात से लागू हो गया है।

हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि यह लॉकडाउन कब तक रहेगा। माना जा रहा है कि यह लॉकडाउन ब्रिटेन में फरवरी के मध्य तक लागू रह सकता है। लॉकडाउन के कारण कल से स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी, रिमोट स्टडी माध्यम से ही चलेंगे।

ब्रिटेन के पीएम ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से घर में रहने की अपील की। अब इस देश में लोग जरूरी काम से ही लोग बाहर निकल सकेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जानकारी दी कि ब्रिटेन में टीकाकरण का सबसे बड़ा कार्यक्रम प्रारम्भ हो चुका है।