इंटरनेट डेस्क। देश में चल रहे किसान आंदोलन का गुस्सा विदेशों तक पहुंच चुका है। कई देशों में इन तीन नए कृषि कानूनों का विरोध देखने को मिल रहा है। किसान आंदोलन का एक ऐसा ही वीडियो ऐड अमरीका की लोकप्रिय फुटबॉल लीग 'सुपर बाउल लीग' में देखने को मिला है। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस लीग में चंद सेकेंड्स के विज्ञापन के लिए कंपनियों को 36 से 44 करोड़ रुपये तक देने पड़ते हैं। ये बड़ा सवाल है कि इस लीग में ये विज्ञापन देने के लिए इतनी बड़ी राशि आखिर किसने चुकाई होगी।
अमरीका के न्यूयॉर्क में रह रहे इतिहास और धर्म के स्कॉलर सिमरन जीत सिंह ने इस वीडियो एड को ट्वीट किया है।
I stand in solidarity with the #FarmersProtest in India. https://t.co/EXxmvMKCtj
— Piper Perabo (@PiperPerabo) February 8, 2021
पॉप स्टार सिंगर रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग समेत कई सेलिब्रिटीज द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद अब विदेशी लीग में किसान आंदोलन का ऐड दिखाया गया है। अमेरिका की लोकप्रिय फुटबॉल सुपर बाउल लीग के दौरान किसान आंदोलन से जुड़ा ऐड चला है। इसका वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया वीडियो 40 सेकेंड का है, जिसमें भारत से कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए कहा गया है। वीडियो में मार्टिन लूथर किंग जूनियर का कोट भी है। इसके अलावा, आंदोलन को इतिहास का सबसे बड़ा प्रदर्शन बताया गया। किसान आंदोलन से जुड़ी तस्वीरों वाले इस वीडियो में कहा गया कि अब तक 160 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है, इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। इसमें 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के भी कुछ तस्वीरें हैं।