- SHARE
-
इंटरनेशनल डेस्क। ताइवान में शुक्रवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। सुरंग में ट्रेन एक ट्रक से टकराकर पटरी से उतर गई जिसमें करीब 36 लोग मारे गए और 72 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसा ताइवान के पूर्वी तट के पास एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने के चलते हुआ। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने परिवहन मंत्रालय के हवाले से ये खबर दी है।
At least 36 people have died after a train derailed on Friday in eastern Taiwan, while 72 were injured, the transport ministry said: Reuters
— ANI (@ANI) April 2, 2021
सरकार ने कहा कि ताइवान में एक ट्रेन सुरंग में शुक्रवार को एक ट्रक से टकराने के बाद पटरी से उतर गई, जिसमें कम से कम 36 लोग मारे गए और 72 से अधिक घायल होने की आशंका है। दरअसल, यह हादसा शुक्रवार को सरकारी छुट्टी के दिन तोरोक जॉर्ज दर्शनीय क्षेत्र के पास सुबह नौ बजे के करीब हुआ है।
ट्रेन में 350 यात्री सवार थे। यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। करीब 60 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि यह तीन दशकों में सबसे बड़ा ट्रेन हादसा है। इससे पहले करीब 30 साल पहले भी देश में बड़ा हादसा हुआ था। हादसे के बाद घटनास्थल पर हर तरफ मातम का मंजर दिखाई दिया।