तुर्की के साथ तनाव सैन्य संघर्ष में तब्दील नहीं होगा : Greek PM

Samachar Jagat | Monday, 12 Sep 2022 09:15:48 AM
Tension with Turkey will not turn into military conflict: Greek PM

एथेंस |  यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने रविवार को कहा कि वह नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) साझेदार और पड़ोसी तुर्की से कभी सैन्य संघर्ष की कल्पना नहीं कर सकते हैं। थेसालोनिकी अंतरराष्ट्रीय मेले में जब 'एसोसिएटेड प्रेस’ के संवाददाता ने मित्सोताकिस से सवाल किया कि क्या तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के नेतृत्व में पैदा किया जा रहा तनाव सैन्य संघर्ष में तब्दील हो सकता है तो उन्होंने इसका जवाब न में दिया। मित्सोताकिस ने कहा, ''मेरा मानना है कि ऐसा नहीं होगा और ईश्वर न करे, अगर ऐसा होता है तो तुर्की को माकूल जबाब मिलेगा। मेरा मानना है कि वे यह अच्छी तरह से जानते हैं। तुर्की यूनानी बलों की क्षमता से भलिभांति वाकिफ है।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.