जमीन पर गिरने से पहले ही हवा में मिसाइल को कर दिया तबाह, फिर कैसे Iran ने Israel को पहुंचाया इतना बड़ा नुकसान,जानें

Samachar Jagat | Wednesday, 02 Oct 2024 12:22:39 PM
The missile was destroyed in the air before it hit the ground, then how did Iran cause such a huge loss to Israel, know

pc: navneejvan

ईरान ने फिर से मंगलवार को इजरायल पर 180 से अधिक बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया। लेकिन ये दावा किया जा रहा है कि इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइलों को हवा में ही तबाह कर दिया। इनमे से कुछ मिसाइलों के टुकड़े जमीन पर गिरे जिस से वेस्ट बैंक में 2 लोग घायल हुए हैं। लेकिन जब जमीन पर कोई मिसाइल नहीं गिरी तो उसके बावजूद इजरायल को इतना नुकसान कैसे हुआ? इसी बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। 

ईरान ने इजराइल पर दागीं फतह-2 मिसाइलें

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ईरान ने इजरायल पर फतह-2 मिसाइलों से हमला किया। ये एक हाइपरसोनिक मिसाइल है, जो दुश्मन पर 16 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार हमला कर सकती है।

जमीन पर गिरे बिना ही इजराइल को नुकसान कैसे पहुंचाया

दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइलों को अमेरिकी-इजरायली एरो-3 और एरो-2 डिफेंस सिस्टम रोकता है, वहीं इजरायली डिफेंस सिस्टम आयरन डोम छोटी दूरी की मिसाइलों और रॉकेट्स को रोकने में सक्षम है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एयरो मिसाइल डिफेंस सिस्टम की कीमत 35 लाख डॉलर (करीब 30 करोड़ रुपए) है। डेविड्स स्लिंग से एक बार में 10 लाख डॉलर (8.30 करोड़) की मिसाइल दागी जाती हैं। इस हिसाब से 180 मिसाइल को तबाह करने में ही इजरायल को करीब 1500 करोड़ का नुकसान हुआ है। ये आंकड़ा बेहद ही बड़ा है। 

ईरान ने इजराइल की कई जगहों पर हमला किया जिसमे  मोसाद हेडक्वार्टर, नेवातिम एयरबेस और तेल नोफ एयरबेस शामिल था। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने कहा- हमने इजराइल की हिमाकत का जवाब दिया है, जो हमारे नागरिकों की रक्षा और हित के लिए बेहद जरूरी था। 

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.