इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान की इमरान खान सरकार द्वारा जैश चीफ मसूद अजहर और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी पर सख्ती बरतने के बाद अब दाऊद इब्राहिम को कार्रवाई का डर सता रहा है। इसी कारण तो अब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने भी अपने परिवार के लोगों को पाकिस्तान से बाहर भेज दिया है।
खबरों के अनुसार, भारत का मोस्टवांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम का बेटा और दो छोटे भाइयों के बच्चों को एहतियात के तहत पाकिस्तान से बाहर भेजा गया है।
गौरतलब है कि पड़ौसी देश पाकिस्तान पर फाइनेंशियल टास्क फोर्स के बढ़ते दबाव के कारण पाक सरकार को आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इसी कारण पाक की इमरान सरकार ने जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।