इंटरनेट डेस्क। दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। अच्छी खबर ये है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति प्रदान कर दी है।

इसके बाद अब विश्व के देशों में फाइजर की कोरोना वैक्सीन का उपयोग करने का रास्ता खुल गया है। खबरों के अनुसार, भारत भी आज कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी उपयोग के लिए बड़ा फैसला ले सकता है।

इस संबंध में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा आज बड़ी बैठक करेगी। इस बैठक में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, फाइजर और भारत बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड की वैक्सीन को इमरजेंसी उपयोग की स्वीकृति प्रदान की जा सकती है।
गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो चुकी है।