IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Samachar Jagat | Saturday, 20 May 2023 10:24:47 AM
IPL 2023: This embarrassing record was registered in the name of Jos Buttler of Rajasthan Royals.

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में लगातार बन रहे रिकॉर्ड और अब धीरे धीरे अपने अंतिम पड़ाव की और पहुंच रहा आईपीएल16 और भी रोमांचक होता जा रहा है। शुक्रवार को भी कई बड़े रिकॉर्ड बने। साथ ही पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ।

इस मैच में जॉस बटलर एक बार फिर से गोल्डन डके के शिकार हो गए। इस तरह आईपीएल16 में वो पहले ऐसे बल्लेबाज बने जो एक सीजन में पांच बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके है। इससे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन और हर्शल गिब्स के नाम दर्ज था। वहीं पिछले तीन मैच में जॉस बटलर लगातार शून्य पर आउट हुए हैं।

एक सीजन में पांचवीं बार गोल्डन डक पर हुए आउट

जानकारी के अनुसार दूसरे ओवर में रबाडा ने जॉस बटलर को आउट किया। बटलर अपना खाता तक नहीं खोल पाए। बटलर लगातार तीसरी बार शून्य पर आउट हुए। इससे पहले वह केकेआर और आरसीबी के खिलाफ भी गोल्डन डक का शिकार हो चुके है। इससे अवाला वह पहले बल्लेबाज बने जो एक ही सीजन में पांच बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। बटलर से पहले शिखर धवन चार बार (2020) और हर्शल गिब्स चार बार (2009) गोल्डन डक के शिकार हो चुके है।

pc- espncricinfo.com



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.