IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ा ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड, इस मामले में पहुंचे शीर्ष पर

Hanuman | Tuesday, 08 Apr 2025 08:56:16 AM
IPL 2025: Bhuvneshwar Kumar broke Dwayne Bravo's record, reached the top in this matter

खेल डेस्क। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को 12 रन से शिकस्त दी। आरसीबी ने पहले खेलते हुए मैच में पांच विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस नौ विकेट केवल 209 रन ही बना सकी। मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले गए मैच में आरसीबी के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है।  

भुवनेश्वर कुमार ने मैच में एक विकेट हासिल किया। इसके साथ ही वह बतौर तेज गेंदबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार के नाम संयुक्त रूप से ये रिकॉर्ड दर्ज था। ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल के 167 मैचों में 183 विकेट हासिल थे। 

भुवनेश्वर कुमार ने 179 मैचों में अब 184 विकेट हासिल कर ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है। मुंबई के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर ने चार ओवरों में 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया। आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है। वह आईपीएल में 206 विकेट हासिल कर चुके हैं।

विराट कोहली और रजत पाटीदार ने लगाए अर्धशतक
सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के लगाए। वहीं कप्तान रजत पाटीदार ने केवल 32 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली।

PC:  jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.