IPL 2025 ; हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर लखनऊ को प्लेऑफ की रेस से कर दिया बाहर...

Trainee | Tuesday, 20 May 2025 12:12:28 AM
IPL 2025; Hyderabad won by 6 wickets and knocked Lucknow out of the playoff race...

इंटरनेट डेस्क। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंदों पर 59 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर सुर्खियां बटोरीं और एकाना स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 61वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स पर सनराइजर्स हैदराबाद की छह विकेट से जोरदार जीत की नींव रखी। युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज की शीर्ष पर आतिशबाजी ने SRH को 10 गेंद शेष रहते 206 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने में मदद की, जिससे LSG की प्लेऑफ़ में जगह बनाने की उम्मीदें खत्म हो गईं।  अथर्व तायडे के साथ ओपनिंग करते हुए अभिषेक आक्रामक इरादे के साथ उतरे और शुरुआत से ही गेंदबाजों पर निशाना साधा। इसके बाद बिश्नोई के एक ही ओवर में 4 छक्के लगाकर उन्होंने मैच को पूरी तरह से अपनी टीम के नाम कर दिया। 

206 रनों का दिया था लक्ष्य 

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ की टीम की शुरूआत अच्छी रही थी। दोनों ओपनरों ने शानदार आगाज कराते हुए टीम को पावरप्ले में एक अच्छे स्कोर चक पहुंचा दिया। हालांकि इसके मार्श के आउट होने के बाद पंत कुछ खास नहीॆं कर सके और मात्र 7 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पूरन ने अन्य बल्लेबाजों का साथ लेते हुए टीम के स्कोर को 206 तक पहुंचाया। मार्श ने 39 गेंदों में 65 रन बनाए वहीं उनके साथी मारक्रम ने भी अर्द्धशतक जड़ा। पूरन अर्द्धशतक से जरूर चूक गए लेकिन उन्होंने 26 गेंदों में 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई लखनऊ

इस मैच में मिली हार के साथ ही लखनऊ के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी खत्म हो गया। हैदराबाद पहले से ही अस रेस से बाहर हो चुकी है। बता दें कि अगर लखनऊ इस मैच को जीतने में कामयाब होती तो टीम के 16 प्वाइंट्स हो सकते थे जिससे उसके संभावना बनी रहती लेकिन अब उनके लिए ये सफर खत्म हो गया है।  

PC : hindustantimes 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.