IPL 2025: मुंबई इंडियंस को सीजन शुरू होने से पहले ही झटका, बुमराह का खेलना मुश्किल

Shivkishore | Saturday, 15 Mar 2025 02:42:45 PM
IPL 2025: Mumbai Indians get a shock even before the start of the season, Bumrah is unlikely to play

इंटरनेट डेस्क।  22 मार्च से आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत होने जा रही है। लेकिन उसके पहले ही मुंबई इंडियंस को झटका लगता दिख रहा है। कारण यह हैं की जसप्रीत बुमराह शुरुआती दौर के मैचों में नहीं खेलेंगे, क्योंकि मुंबई इंडियंस का यह स्टार तेज गेंदबाज अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहा है। 

बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में छह विकेट से जीत हासिल की थी।

मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह का आईपीएल के शुरुआती दौर में नहीं खेल पाना बड़ा झटका है। उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम को तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, कॉर्बिन बॉश और दीपक चाहर पर काफी हद तक निर्भर रहना होगा। मुंबई की टीम 23 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

PC- navbharat
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.