IPL 2025: जयपुर में कल आरसीबी से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, सवाई मानसिंह स्टेडियम पर केवल तीन बार ही हुआ है ऐसा

Hanuman | Saturday, 12 Apr 2025 03:56:32 PM
IPL 2025: Rajasthan Royals will take on RCB in Jaipur tomorrow, this has happened only three times at the Sawai Mansingh Stadium

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान जयपुर के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अपना पहला मैच कल रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु से खेलेगी। दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर लौटने के लक्ष्य इस मैच में मैदान में उतरेंगी।  

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होगी। यहां बल्लेबाजों को आमतौर पर बड़े शॉट खेलने में दिक्कत होती है। इसी कारण तो सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल में अभी तक सिर्फ तीन बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना है।

इनमें से एक ही मैच में 2 बार 200 से ज्यादा स्कोर बन गया था। इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2023 में घरेलू टीम के खिलाफ 214 रनों का पीछा कर 217 रन बनाए थे। ये सवाई मानसिंह स्टेडियम में किसी टीम का सबसे बड़ा स्कोर और सबसे ज्यादा सफल रन चेज दोनों है। इस मैदान पर गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलता है। राजस्थान रॉयल्स का यहां पर शानदार प्रदर्शन रहा है। 

PC:  espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.