IPL 2025: इस युवा क्रिकेटर को मिल सकती है केकेआर की कप्तानी, नीलामी में 23.75 रुपए में खरीदा था

Hanuman | Wednesday, 26 Feb 2025 12:44:17 PM
IPL 2025: This young cricketer can get the captaincy of KKR, he was bought for Rs 23.75 in the auction

खेल डेस्क। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की समाप्ति के बाद भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी संस्करण शुरू होगा। इसके लिए 10 टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीसीसीआई की ओर से आईपीएल के इस संस्करण के शेड्यूल का ऐलान भी किया जा चुका है।

हालांकि अभी तक दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने कप्तानों के नाम का ऐलान नहीं किया है। खबरों के अनुसार, केकेआर जल्द ही टीम के नए कप्तान का ऐलान कर सकती है। खबरों की मानें तो वेंकटेश अय्यर को केकेआर की कप्तानी दी जा सकती है। उन्हें केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर खरीदा है।

हालांकि राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे भी केकेआर की कप्तानी लेने की दौड़ में बने हुए हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो वेंकटेश अय्यर केकेआर की कप्तानी की दावेदारी में आगे चल रहे हैं। आपको बात दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी संस्करण 22 मार्च से शुरू होगा। पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। 

PC: dailypioneer
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.