World Cup 2023: छठी बार वनडे क्रिकेट में विश्व चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, जमकर हुई नोटों की बारिश

Samachar Jagat | Monday, 20 Nov 2023 08:33:33 AM
World Cup 2023: Australia becomes world champion in ODI cricket for the sixth time, it rained heavily in currency notes

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में लगातार 9 मैच जीतने और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से एक मैच हारने के साथ ही भारत का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़कर विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। 

बता दें की फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया। साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम रिकॉर्ड छठी बार वनडे क्रिकेट में विश्व चैंपियन बनी है। विश्व चैंपियन बनने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम खुशी से झूम उठी, इस जीत के साथ ही उन पर प्राइस मनी की भी बौछार हो गई। 

ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप का खिताब जीतने पर भारी भरकम रकम मिली है। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम को 33.31 करोड़ की भारी भरकम रकम प्राइज मनी के तौर पर मिला है। 

pc- espncricinfo.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.