Beauty Tips: आपके भी बाल हो गए है बेजान तो अपना सकते है ये टिप्स

Samachar Jagat | Tuesday, 16 May 2023 02:50:16 PM
Beauty Tips: If your hair has become lifeless then you can adopt these tips

इंटरनेट डेस्क। आप भी अपने बालों का वैसे तो पूरा ख्याल रखते होंगे। लेकिन आपके बाल भी हेयर डाई या हेयर कलर का उपयोग करने से रूखे हो गए होंगे या फिर बेजान हो गए होंगे। ऐसे में इनकी शाइन भी कम हो जाती है। इस परेशानी से आप भी अगर छुटकारा पाना चाहते है तो आज आपको बता रहे है इसके उपाय।

रोज ना धोए बालों को
आप भी अगर बालों में कलर करते है या फिर डाई करते है तो आपकों रोज बालों को धोने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आपके बाल बेजान हो जाते है और उनकी शाइनिंग कम होने लगती है। आपकों सप्ताह में एक दो बार ही शैंपू करना चाहिए। जिससे की आपको बार बार कैमिकल वाले हेयर कलर का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा और बाल नेचुरल रहेंगे।

कंडीशनर करें
उसके बाद आप जिस दिन भी बालों में शेंपू करे उस दिन आपकों बालों में कंडीशनर जरूर लगाना है। ऐसा करने से आपके बाल सॉफ्ट बने रहेंगे और ये आसानी से टूटने से बचे रहेंगे।
pc- jansatta



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.