इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम अब धीरे धीरे कम होने लगा है और इस बदलते मौमस में आपकी स्किन भी थोड़ा बदलने लगती है। ऐसे में अपनी स्किन का ग्लो बरकरार रखने के लिए आपकों कई जतन करने पड़ते है। अब जैसे जैसे हवा चलेगी आपकी स्किन को तेजी से रूखा बना देगी और आपकी स्किन डेड होने लगेगी। ऐसे में आपकों बहुत ध्यान देने की जरूरत होगी।

डेड स्किन को कैसे करें सही
इसके लिए आप चावल का उपयोग कर सकते है। आपकों चावल का आटा और गुलाबजल लेना है और दोनों को मिक्स करके पेस्ट बना लेंना है। इस पेस्ट को स्किन पर हल्के हाथों से स्क्रब करना है। फिर आप इसे कुछ देर के लिए छोड़ दे और ताजे पानी से चेहरा साफ करले और लोशन लगा लें।

कॉफी स्क्रब बनाए
इसके साथ ही आप स्किन पर जमा डेड सेल्स हटाने के लिए कॉफी स्क्रब भी बना सकते है। आपकों एक चम्मच चीनी लेनी है और आधा चम्मच कॉफी पाउडर लेना है। इसके साथ ही नारियल तेल मिक्स करके हल्के हाथों से स्क्रब करना है। इससे डेड सेल्स हट जाएगी।