- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भागदौड़ भरी इस लाइफ में खान पान ऐसा बदल गया है की लोगों को कई तरह की समस्याए होने लगी है। किसी के बाल झड़ने लगे है तो किसी के सफेद होने लगे है। ऐसे में आपके बालों की जड़े भी कमजोर होने लगती है। लेकिन आप हमेशा अपने बालों को कंघी करते समय कुछ गलतिया करते है अगर कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आपके बाल झड़ेंगे नहीं।
रूट से बालों को कंघी करना
आपकों बालों में कंघी करते समय ध्यान देना है की आप पहले बालों के निचले हिस्से को सुलझाएं और फिर नीचे से रूट तक बालों को झाड़ना शुरू करे। अगर आप रूट से बालों को झाड़ना शुरू करते हैं तो बाल अधिक उलझते है और फिर आप जोर लगाकर उन्हें झाड़ते है और इसी कारण आपके बाल ज्यादा टूटते है।
शैंपू करने के बाद बालों को झाड़ना
आपकों यह पता नहीं होगा की आपके बाल सबसे अधिक कमजोर तब होते हैं जब ये गीले होते हैं। इसलिए जब भी बालों में शैंपू करे या इन्हें धोए तो इन्हें पहले ही अच्छी तरह से सुलझाकर झाड़ लें और फिर शैंपू करे और जब ये सूख जाए तब ही इनमें कंघी करें।