इंटरनेट डेस्क। अपने जमाने की स्टार बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का आज जन्मदिन है। फिल्मों के बाद राजनीति में प्रवेश कर चुकी उर्मिला मातोंडकर के पास कितनी संपत्ति है। इस बात का खुलासा आज हम इस खबर के माध्यम से करने जा रहे हैं।

साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे के अनुसार, बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और उनके पति के पास 68 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति थी। हालांकि उस समय उन पर 51 लाख रुपए की देनदारी भी थी। उस समय उर्मिला मातोंडकर के पास केवल 2 लाख रुपए थे।

कांग्रेस की ओर से राजनीति शुरू करने के बाद शिवसेना में शामिल हो चुकी उर्मिला को महंगी गाडिय़ों की शौकीन है। चुनावी हलफनामे के अनुसार, इस बॉलीवुड अभिनेत्री के पास मर्सिडीज और एक्टिव मैग्ना कार है।
मर्सिडीज की कीमत 66 लाख रुपए आंकी गई है। रंगीला फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बना चुकी उर्मिला ज्वेलरी की भी बेहद शौकीन हैं। बताया जाता है उनके पास 1.46 करोड़ रुपए की ज्वेलरी है। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री उर्मिला मुंबई में दुर्गा चेंबर में 3.75 करोड़ का एक ऑफिस भी खरीद चुकी है।